जयपुर: आखिरकार 5 साल के बाद राजस्थान कांग्रेस के विभागों औऱ प्रकोष्ठों के गठन की कवायद अभी अंतिम चरण में है.आज 5 साल से भंग पड़े 7 प्रकोष्ठों का गठन पार्टी ने एक साथ कर दिया है.टोटल 18 में से अब तक 11 प्रकोष्ठों का गठन हो चुका है.वहीं 11 विभागों में से अब तक 6 विभाग गठित हो चुके है. संगठन निर्माण की दिशा में राजस्थान कांग्रेस में खाली पड़े पदों पर नियुक्तियों का दौर जारी है.इस दिशा में आज एक साथ 7 प्रकोष्ठ प्रमुखों की नियुक्ति हुई.वहीं प्रकोष्ठों के साथ किश्तों में विभागों का गठन भी जारी है.पिछले दिनों ही आदिवासी विभाग औऱ अल्पसंख्यक विभाग प्रमुखों की दिल्ली से नियुक्ति हुई थी.जल्द शेष विभागों औऱ प्रकोष्ठों के गठन का दावा भी पार्टी ने किया है.आपको बता दे कि गहलोत सरकार में सियासी बगावत के दौरान इन प्रकोष्ठों और विभागों को भंग किया था.तब से ये गठन का इंतजार कर रहे थे.
राजस्थान कांग्रेस में खाली पदों पर नियुुक्तियों का दौर जारी:
-आज एक साथ 7 प्रकोष्ठ प्रमुखों की हुई नियुक्ति
-मुकुल गोयल को बनाया उद्योग एवं व्यापार प्रकोष्ठ का प्रदेशाध्य
-भरत मेघवाल को दी कच्ची बस्ती प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी
-जीवण खान कायमखानी होंगे स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ के प्रमुख
-सुशील पारीक को बनाया पर्यावरण संरक्षण प्रकोष्ठ का प्रदेशाध्यक्ष
-योगिता शर्मा को बनाया अभाव अभियोग प्रकोष्ठ का हैड
-संदीप यादव को दी सहकारिता प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी
-अमीन पठान को बनाया खेलकूद प्रकोष्ठ का प्रदेशाध्यक्ष
-टोटल 18 में से अब तक हुआ 11 प्रकोष्ठों का गठन
-7 प्रकोष्ठों का गठन होना है अभी शेष
-11 विभागों में से अब तक 6 विभागों का हुआ गठन
-5 विभागों का दिल्ली से होना है अभी और गठन
-जुलाई 2020 में सियासी बगावत के दौरान हुए थे यह प्रकोष्ठ और विभाग भंग
कह सकते है कि प्रकोष्ठों औऱ विभागों का गठन बहुत देरी से हुआ है.पिछले चार साल से तो प्रकोष्ठ और विभाग पूरी तरह से हाशिए पर थे.गठन नहीं होने से जाहिर सी बात है पार्टी गतिविधियों को भी धार नहीं मिल रही थी.नियुक्तियों में जातिगत औऱ सियासी समीकरणों का पूरा ख्याल ऱखा गया है.संबंधित प्रकोष्ठ से जुड़े कामों में अनुभव रखने वाले नेताओं को ही कमान दी गई है.
जल्द ही यह प्रकोष्ठ प्रमुख अब अपनी स्टेट औऱ जिलों की कार्यकारिणी का गठन करेंगे.जिससे हजारों कार्यकर्ताओं को इनमें पदाधिकारी के तौर पर काम करने का मौका मिलेगा.वहीं प्रदेश नेतृत्व का दावा है कि आने वाले दिनों में शेष प्रकोष्ठ और विभागों का भी गठन कर दिया जाएगा.राजस्थान कांग्रेस संगठन में अब जिला अध्यक्षों को छोड़कर कह सकते है कि नियुक्तियों का काम अब लगभग पूरा हो चुका है.