जयपुर: राजस्थान में जारी पेट्रोल पंप डीलर्स की अनिश्चितकालीन हड़ताल शाम होते होते स्थगित कर दी गई.दिनभर आमजन की दिक्कतों के बीच दोपहर में खाद्य मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास के साथ पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के राजेंद्र सिंह भाटी, सुनीत बगई, शशांक कौरानी, एपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स फेडरेशन के दीपक गहलोत, विक्रम सिंह शेखावत, संदीप भारद्वाज, देवेंद्र, संदीप बघेरिया की वार्ता शुरू हुई.
बैठक में वित्त विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे.वार्ता के बाद खाचरियावास ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सरकार पम्प संचालकों की मांगों पर गंभीर है.'वैट आंकलन समेत अन्य मांगों को लेकर हाईलेवल कमेटी गठित की है.ये हाईलेवल कमेटी 10 दिन में रिपोर्ट पेश करेगी, जिसके आधार पर सरकार सकारात्मक फैसला लेगी.
इस दौरान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह भाटी ने सरकार पर भरोसा जताते हुए दस दिन के लिए हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की.हालांकि, भाटी ने कहा कि यदि 10 दिन में मांगे नहीं मानी गई, तो फिर से प्रदेशभर के पेट्रोल पम्प संचालक आंदोलन को मजूबर होंगे.