राजस्थान में आज तापमान ने लगाया अर्द्ध शतक ! फलौदी में पारा पहुंचा 50 डिग्री सेल्सियस

राजस्थान में आज तापमान ने लगाया अर्द्ध शतक !  फलौदी में पारा पहुंचा 50 डिग्री सेल्सियस

जयपुर: राजस्थान में गर्मी के तीखे  तेवर लगातार जारी है. आज से नौतपा की शुरुआत हो चुकी है. जिसने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. प्रदेश में आज तापमान ने अर्द्ध शतक लगाया दिया है. फलौदी में सीजन का सबसे ज्यादा तापमान दर्ज किया गया है. फलौदी में पारा 50 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है. 

इसके अलावा बाड़मेर में 48.8 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 48 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 47.2 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 47 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 46.9 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 46.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 46.3 डिग्री सेल्सियस, वहीं राजधानी जयपुर में 43.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. 

नौतपा की आज से शुरुआत हो चुकी है इसके बाद अब नौ दिन तपने वाले है. आलम ये है कि दिन के 12 से पांच बजे के बीच के वक्त शहर की प्रमुख सड़कें खाली नजर आने लगी है. लोग सिर्फ अपने जरूरी काम के लिए ही घर से निकल रहे है. भीषण गर्मी के बीच लोगों के हाल बेहाल है.