जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. प्रदेश के कई इलाकों में ताज़ा बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित हुआ है. बनिहाल में हुई बर्फबारी के बाद पूरा इलाका सफ़ेद बर्फ की चादर से ढक गया है. वहीं, श्रीनगर में भी ताज़ा बर्फबारी दर्ज की गई, जिससे ठंड में और इज़ाफ़ा हो गया है.
अनंतनाग ज़िले में भारी बर्फबारी देखने को मिली है, जबकि कश्मीर के प्रवेश द्वार कहे जाने वाले काज़ीगुंड में लगातार बर्फ गिर रही है. रामबन में बर्फबारी के बाद चारों ओर बर्फ की मोटी परत जमी हुई नज़र आ रही है.
बर्फबारी के चलते कई इलाकों में तापमान में गिरावट आई है और यातायात पर भी असर पड़ा है.प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है.