दुबई में बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट, 3 लाख करोड़ रुपए की लागत से होगा तैयार

नई दिल्लीः दुनिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट में अब जल्द ही नाम दुबई का शामिल होगा. दुबई में दुनिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनने जा रहा है. UAE शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने इसको लेकर घोषणा की है. करीब 3 लाख करोड़ रुपए की लागत से नया एयरपोर्ट तैयार किया जाएगा. 

वहीं अगर बात करें इसको तैयार होने में तो 10 साल में बनकर ये एयरपोर्ट तैयार हो जाएगा. जो कि काफी बड़ो होगा. इस बात का अनुमान ऐसे लगाया जा सकता है कि वर्तमान में दुबई के एयरपोर्ट से 5 गुना बडा होगा यह एयरपोर्ट. 3 लाख करोड़ रुपए की लागत से नया एयरपोर्ट तैयार किया जाएगा. जो कि काफी आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा.

एयरपोर्ट बनने के बाद सालाना 26 करोड़ यात्रियों की आवाजाही होगी. इस नए एयरपोर्ट में 400 बोर्डिंग गेट होंगे और 5 रनवे होंगे. 70 वर्ग किलोमीटर में बनने वाले एयरपोर्ट के लिए 5 पैसेंजर टर्मिनल बिल्डिंग बनाई जाएंगी.