डीडवाना: पानी निकालते समय युवक के हौद में गिरने से हादसा हो गया. मृतक महेश सोनी अपने खेत स्थित हौद से पानी निकाल रहा था. इसी दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और हौद में डूबने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
ग्रामीणों ने मृतक का शव हौद से निकालकर डीडवाना के राजकीय जिला अस्पताल लाया गया. लाडनूं उपखंड क्षेत्र के तितरी गांव का ये मामला है. हादसे की सूचना पर निम्बी जोधा थाना पुलिस को मौके पर बुलाया. निम्बी जोधा पुलिस मामले की जांच कर रही है.