सोना-चांदी की कीमतों में भारी उछाल दर्ज, जानिए लेटेस्ट अपडेट

नई दिल्लीः घरेलू बाजार में आज सोना और चांदी के भाव में तेजी देखी गई. मेटल्स के भाव में उछाल के चलते ज्वैलर्स को सोने और चांदी की बिक्री पर ज्यादा फायदा हो रहा है. इंटरनेशनल मार्केट के साथ घरेलू बाजार में भी सोना और चांदी उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं. सोने में 34 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई जबकि चांदी में तो करीब 330 रुपये की बढ़त दर्ज की जा रही है. 

सोने में आयी उछालः
एमसीएक्स पर सुनहरी मेटल सोने के दाम देखें तो ये 34 रुपये की तेजी के साथ 59222 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर बिक रहा है. आज सोने सबसे निचला स्तर 59167 रुपये पर पहुंच गया और सबसे ऊपरी स्तर 59288 रुपये पर देखा गया था. सोने के ये दाम इसके अगस्त वायदा के लिए हैं.

चांदी की कीमतें चमकीः
वहीं चमकीली मेटल चांदी के दाम में आज 328 रुपये या 0.45 फीसदी की उछाल के साथ करोबार कर रहा हैं. चांदी के दाम 73874 रुपये प्रति किलो के रेट पर बने हुए हैं. ये नीचे में 73593 रुपये तक पहुंच गये और ऊपर में 73947 रुपये प्रति किलो तक देखने को मिली. चांदी के दाम एमसीएक्स पर सितंबर वायदा के लिए हैं.