जयपुर: मतदान के कारण प्रमुख बाजारों में सन्नाटा पसर रहा है. कारोबारियों के साथ कर्मचारियों ने भी मतदान में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया. विभिन्न व्यापार संगठनों ने आज अवकाश का आह्वान किया है.
आधे दिन बाद कर्मचारी व कारोबारियों के बाजार में लौटना शुरू हुआ. कुछ बाजारों में सामान्य गतिविधियों रहने की अब उम्मीद है. जयपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल ने कहा कि आज जयपुर के प्रमुख बाजारों के करीब 75 फीसदी प्रतिष्ठान बंद रहे.
जो प्रतिष्ठान खुले वहां कर्मचारी ही नहीं कारोबारी भी मतदान कर चुके हैं. त्योहारी सीजन के कारण आज अधिकतर प्रतिष्ठान खुलेंगे . एमआई रोड व्यापार संघ के महासचिव सुरेश सैनी ने कहा कि दोपहर करीब 12.30 बजे तक एमआई रोड पर सन्नाटा पसरा रहा. आवश्यक सेवाओं के अलावा अन्य प्रतिष्ठान बंद रहे. मतदान कर चुके कारोबारी व कर्मचारी अब रूप से कारोबार करेंगे.
#Jaipur: मतदान के कारण प्रमुख बाजारों में पसरा रहा सन्नाटा
— First India News (@1stIndiaNews) April 19, 2024
कारोबारियों के साथ कर्मचारियों ने भी लिया मतदान में बढ़चढ़कर हिस्सा, विभिन्न व्यापार संगठनों ने किया आज अवकाश का आह्वान...#LokSabhaElection2024 #ElectionOnFirstIndia #Election2024 #ElectionWithFirstIndia… pic.twitter.com/naDmyfpLbS