GST में होगा बड़ा बदलाव, तंबाकू और पान मसाला जैसे गुड्स पर लागू हो सकती 40% की विशेष दर 

GST में होगा बड़ा बदलाव, तंबाकू और पान मसाला जैसे गुड्स पर लागू हो सकती 40% की विशेष दर 

नई दिल्ली: वस्तु एवं सेवा कर (GST) में बड़ा बदलाव होगा. 12%, 28% स्लैब को खत्म करने की सिफारिश की गई है. GST काउंसिल के मंत्रियों के समूह ने बात कही. केवल 5% और 18% की दो दरें रखने की बात कही. 

तंबाकू और पान मसाला जैसे गुड्स पर 40% की विशेष दर लागू हो सकती है. अभी जीएसटी के 4 स्लैब 5%, 12%, 18%, और 28% होते हैं. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने GST के मामले पर कहा कि एक आसान और पारदर्शी कर व्यवस्था सुनिश्चित होगी.

GST में होगा बड़ा बदलाव: 
-12%, 28% स्लैब को खत्म करने की सिफारिश
-GST काउंसिल के मंत्रियों के समूह ने कही बात 
-केवल 5% और 18% की दो दरें रखने की बात कही 
-तंबाकू और पान मसाला जैसे गुड्स पर लागू हो सकती 40% की विशेष दर 
-अभी जीएसटी के 4 स्लैब 5%, 12%, 18%, और 28% होते हैं
-वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने GST के मामले पर कहा
-एक आसान और पारदर्शी कर व्यवस्था सुनिश्चित होगी