हरियाणा में राशन प्रणाली को लेकर होगा बड़ा बदलाव, मुनादी से मिलेगा अनाज, ऐसे रखी जाएगी नजर

हरियाणा में राशन प्रणाली को लेकर होगा बड़ा बदलाव, मुनादी से मिलेगा अनाज, ऐसे रखी जाएगी नजर

हरियाणाः हरियाणा में राशन प्रणाली को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी है. प्रदेश में अब राशन डिपो से आवंटित होने वाले राशन की चोरी नहीं हो सकेगी. ना ही राशन को लेकर हेर फेर कर पाएंगे. इसके लिए हरियाणा सरकार पुख्ता इंतजाम करने जा रही हैं. राशन डिपो से लोगों को राशन लेने की सूचना देने के लिए जहां गांवों व शहरों में मुनादी कराई जाएगी. साथ ही डिपो के अंदर कैमरे लगवाने की योजना है. ताकि पूरा राशन मिल सके. 

वहीं सर्दियों के दिनों में सुबह और शाम दो बार राशन डिपो खुलेंगे, जबकि अभी तक ये राशन डिपो संचालक की मर्जी पर निर्भर करता था कि वो खोलेगा या नहीं. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. ऐसे में इसको लेकर अब दिसंबर से मंत्री राशन डिपो का औचक निरीक्षण करेंगे, इस दौरान देखा जाएगा कि राशन डिपो कि क्या व्यवस्था है. 

बता दें कि हरियाणा में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत करीब 32 लाख परिवारों को राशन वितरण किया जाता है. प्रदेश में 9,434 राशन डिपो है. खाद्य एवं आपूर्ति राज्य मंत्री राजेश नागर ने आधिकारियों को कहा है कि अगर शिकायत मिले तो उसका लाइसेंस तुरंत रद्द किया जाए.