जयपुरः स्वायत्त शासन विभाग से बड़ी खबर सामने आई है. प्रदेश के सभी निकायों का नए सिरे से परिसीमन होगा. इसके तहत निकायों के वार्डों का भी परिसीमन होगा. UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने बताया कि जरूरत हुई तो निकायों की सीमा का विस्तार होगा.
दरअसल पिछली कांग्रेस सरकार में परिसीमन किया गया था. 10 जून 2019 को अधिसूचना जारी कर संख्या बढ़ाई थी. सभी निकायों में वार्डों की संख्या को बढ़ाया गया था. इसके बाद इन वार्डों का परिसीमन कर दिया गया है.
प्रदेशभर से राज्य सरकार को शिकायतें मिल रही है. पिछली सरकार में किए परिसीमन में गड़बड़ी की शिकायतें मिल रही है. इसी लिहाज से अब नए सिर से परिसीमन किया जाएगा. इसके तहत निकायों के वार्डों का भी परिसीमन होगा.