जयपुरः शिक्षा विभाग में तबादले नहीं होंगे. इसको लेकर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने साफ़ कर दिया है. मदन दिलावर ने कहा कि अभी निकट समय में बोर्ड की परीक्षा होनी है. इसलिए तबादले करना संभव नहीं है.
तबादलों से स्कूल छात्रों की परीक्षा व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न होगा. इसलिए छात्र हित में अभी तबादले नहीं किए जाएंगे. परीक्षा पूर्ण होने के बाद विचार किया जाएगा. फिलहाल इसपर कोई विचार नहीं है.
#Jaipur: शिक्षा विभाग में नहीं होंगे तबादले
— First India News (@1stIndiaNews) February 8, 2024
मंत्री मदन दिलावर ने इसका कारण बोर्ड परीक्षा निकट समय में होना बताया, कहा-'तबादलों से स्कूल छात्रों की परीक्षा व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न होगा...#RajasthanWithFirstIndia @madandilawar @RajGovOfficial @rituraj9999 pic.twitter.com/pR88ZBuGE3