नई दिल्लीः भारत-अफगानिस्तान के बीच आज तीसरा टी-20 मैच खेला जाएगा. मुकाबला एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले के जरिये भारतीय टीम क्लीन स्वीप करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. अभी तक भारत ने 2-0 से सीरीज पर अपना कब्जा जमा लिया है. अब लड़ाई क्लीन स्वीप और लाज बचाने को लेकर दोनों टीमों के बीच देखने को मिलेगी. इसके साथ ही इस मुकाबले में टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का भी मौका रहने वाला है.
अगर भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले में जीत हासिल करने में सफल हो जाती है. तो वो इतिहास रच देगी. भारतीय टीम सबसे ज्यादा बार क्लीन स्वीप का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगी. जो कि अभी तक पाकिस्तान टीम के नाम है. अभी यह वर्ल्ड रिकॉर्ड संयुक्त रूप से भारत और पाकिस्तान के नाम है. भारतीय टीम ने अब तक टी20 इंटरनेशनल में 8 बार क्लीन स्वीप किया है. पाकिस्तान की टीम भी 8 बार क्लीन स्वीप कर चुकी है. हालांकि अगर भारत आज जीत जाता है तो वो पाकिस्तान को छोड़ सबसे ज्यादा क्लीन स्वीप करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगा.
टी-20 में सबसे ज्यादा क्लीन स्वीप करने वाली टीमः
पाकिस्तान- 8
भारत- 8
इंग्लैंड- 4
ऑस्ट्रेलिया- 3
न्यूजीलैंड- 3
दक्षिण अफ्रीका- 3