राजस्थान में इस मानसून सीजन चारों ओर जमकर बरसे 'बदरा', झालावाड़ को छोड़कर राज्य के सभी जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश

राजस्थान में इस मानसून सीजन चारों ओर जमकर बरसे 'बदरा', झालावाड़ को छोड़कर राज्य के सभी जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश

जयपुर:  राजस्थान में इस मानसून सीजन चारों ओर जमकर 'बदरा' बरसे है. झालावाड़ को छोड़कर राज्य के सभी जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश हुई. राज्य के कुल 50 जिलों में से 43 में असामान्य बरसात दर्ज की गई. वहीं 7 जिलों में तो औसत से 106% से 184.55% तक ज्यादा बरसात हुई. 27 जून से आज 13 सितंबर तक कुल 648.66 एमएम बारिश दर्ज हुई.

अब तक औसत आंकड़े 395.45 एमएम से 64.03% ज्यादा बारिश हुई. हालांकि तय समय 27 जून को एंट्री के साथ शुरुआती दौर कमजोर रहा था. लेकिन जुलाई मध्य से लगातार बैक-टू-बैक 10 सिस्टम बनने से भारी बारिश हुई. वहीं आज से राज्य में भारी बारिश की गतिविधियों में कमी आ सकती है. बंगाल की खाड़ी से आए सिस्टम के रूट बदलने से मानसून की स्पीड धीमी होगी.

प्रदेश में इस मानसून सीजन चारों ओर जमकर बरसे 'बदरा':
-झालावाड़ को छोड़कर राज्य के सभी जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश
-राज्य के कुल 50 जिलों में से 43 में असामान्य बरसात की गई दर्ज
-वहीं 7 जिलों में तो औसत से 106% से 184.55% तक ज्यादा बरसात
-27 जून से आज 13 सितंबर तक दर्ज हुई कुल 648.66 एमएम बारिश 
-अब तक औसत आंकड़े 395.45 एमएम से 64.03% ज्यादा हुई बारिश
-हालांकि तय समय 27 जून को एंट्री के साथ शुरुआती दौर रहा था कमजोर
-लेकिन जुलाई मध्य से लगातार बैक-टू-बैक 10 सिस्टम बनने से हुई भारी बारिश 
-वहीं आज से राज्य में भारी बारिश की गतिविधियों में आ सकती कमी
-बंगाल की खाड़ी से आए सिस्टम के रूट बदलने से मानसून की स्पीड होगी धीमी