जयपुरः मानसून का इंतजार कर रहे प्रदेशवासियों के लिए खुशखबरी है. इस बार प्रदेश में तय समय से पहले एंट्री होगी. राजस्थान में मानसून प्रवेश की तिथि 25 जून है. अब अगले 1-2 दिन में मानसून की एंट्री हो सकती है. डूंगरपुर-बांसवाड़ा के रास्ते प्रवेश करने की प्रबल संभावना है. कम दबाव का क्षेत्र गुजरात और आसपास इलाकों पर बना है.
इसके असर से अगले 24 घंटों के दौरान इसके दक्षिणी राजस्थान की ओर बढ़ने की संभावना है. इस बार सामान्य से 15 फीसदी अधिक बारिश की संभावना है. राज्य में लगातार प्री-मानसून ने गर्मी से निजात दिलाई है.
अधिकतर शहरों में दिन और रात के तापमान में 5 डिग्री तक गिरावट हुई है. मंगलवार को पिलानी को सबसे अधिक दो इंच बारिश रिकॉर्ड हुई. आज करीब एक दर्जन से अधिक जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट है.