अररिया: बिहार के अररिया में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रैली को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि बिहार कह रहा फिर से NDA सरकार. बिहार में एक बार फिर सुशासन सरकार. आपका सपना, मोदी का संकल्प है. जंगलराज वाले अपने आप को शहंशाह मानते हैं. मेरी मालिक जनता, यही मेरा परिवार है. कट्टा, कुशासन और करप्शन RJD की पहचान है. जंगलराज वालों ने बिहार को तबाह किया. जंगलराज में आपके सपने कुचल दिए गए. पीएम नरेंद्र मोदी ने एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि जंगलराज के उन 15 वर्षों में, बिहार में एक भी IIT या IIM नहीं आया.
एक पूरी पीढ़ी का भविष्य खा गए राजद के नेता:
एक पूरी पीढ़ी का भविष्य राजद के नेता खा गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि NDA सरकार में नीतीश कुमार ने बिहार को जंगलराज से बाहर निकालने के लिए कड़ी मेहनत की है. 2014 में डबल इंजन की सरकार बनने के बाद बिहार के विकास को नई गति मिली. पटना में IIT की स्थापना हुई है, बोधगया में IIM की स्थापना हुई है, पटना में AIIMS की स्थापना हुई है, दरभंगा AIIMS का काम तेज़ गति से चल रहा है, बिहार में एक राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय भी है.बिहार में एक नहीं बल्कि चार केंद्रीय विश्वविद्यालय स्थापित किए गए हैं.
हमारे प्रयासों के सामने एक बड़ी चुनौती है घुसपैठिए:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे प्रयासों के सामने एक बड़ी चुनौती है घुसपैठिए. NDA सरकार पूरी क्षमता और ईमानदारी से घुसपैठियों की पहचान कर रही है और उन्हें देश से बाहर निकालने के लिए काम कर रही है, लेकिन कांग्रेस और RJD उन्हें बचाने में लगे हैं. उन्हें बचाने के लिए, वे तरह-तरह के झूठ बोलते हैं, राजनीतिक यात्राएं आयोजित करते हैं.
वे हमारी आस्था और हमारी संस्कृति का करते हैं अपमान:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस हो या राजद, उन्हें देश की सुरक्षा और आस्था की कोई चिंता नहीं है, इसलिए वे हमारी आस्था और हमारी संस्कृति का अपमान करते हैं. कांग्रेस के नामदार बिहार में आते हैं और छठी मइया की पूजा को ड्रामा कहते हैं.हमारी माताएं और बहनें छठी मइया की पूजा करती हैं, लेकिन वे इसे नौटंकी कहते हैं और फिर राजद के बड़े नामदारों के मुंह पर ताला लग जाता है. जब महाकुंभ चल रहा था, तब यही बड़े नाम उछल-उछल कर महाकुंभ के स्नान का मजाक उड़ाते थे.