जयपुर: जयपुर में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. जीप ने मां-बेटी और बेटे को कुचल दिया. जिसमें तीनों की मौत हो गई. देर रात मानसरोवर इलाके की घटना बताई जा रही है.जानकारी के मुताबिक तेज रफ्तार थार चालक ने सड़क किनारे खड़े मां, बेट और बेटी को टक्कर मार दी. जिसमें तीनों की दर्दनाक मौत हो गई.
थार चालक हादसे के बाद मौके से फरार होने के प्रयास में था, लेकिन स्थानीय लोगों ने थार चालक को दबोच लिया है. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने तीनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया.
वहीं पुलिस ने थार चालक को गिरफ्तार कर लिया है. थार गाडी को जब्त कर लिया है. जानकारी के मुताबिक चालक तेज गति में थार चला रहा था, इस वजह यह हादसा हुआ. पुलिस ने थार चालक को गिरफ्तार कर लिया है. अब उससे पूछताछ की जा रही है.