मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ समेत 22 राज्यों में आंधी-बारिश का अलर्ट, राजस्थान में हीटवेव की आशंका

मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ समेत 22 राज्यों में आंधी-बारिश का अलर्ट, राजस्थान में हीटवेव की आशंका

नई दिल्ली : मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत 22 राज्यों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है. इन क्षेत्रों के कुछ इलाकों में ओले- अतिवृष्टी हो सकती है. जबकि ओडिशा में बिजली गिरने की आशंका है. वहीं राजस्थान में हीटवेव की आशंका है. यहां पारा 46 डिग्री के पार जा सकता है. 

मौसम विभाग के मुताबिक, इस हफ्ते पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान और जम्मू एवं कश्मीर के तापमान में 3 से 5 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं, राजस्थान के पश्चिमी विक्षोभ का असर समाप्त हो गया है. जिसके चलते राजस्थान में हीटवेव का नया दौर शुरू होगा. 

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों में 14 अप्रैल से हीटवेव का नया स्पैल शुरू होने की संभावना है. 15-16 अप्रैल को हीटवेव की तीव्रता व क्षेत्र में बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है.

वहीं 16 अप्रैल को जोधपुर, बीकानेर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र में हीटवेव व कहीं-कहीं तीव्र हीटवेव की संभावना है. इस दौरान सीमावर्ती जिलों में अधिकतम तापमान 45-46 डिग्री दर्ज होने की संभावना है.

Advertisement