राजस्थान में 10 अप्रैल से आंधी-बारिश का अलर्ट, बैक टू बैक दो वेस्टर्न डिस्टर्बेंस होंगे सक्रिय

राजस्थान में 10 अप्रैल से आंधी-बारिश का अलर्ट, बैक टू बैक दो वेस्टर्न डिस्टर्बेंस होंगे सक्रिय

जयपुर: राजस्थान में 10 अप्रैल से आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया गया. 10 अप्रैल से बैक टू बैक दो वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय होंगे. 10 से 16 अप्रैल तक बारिश का दौर बना रह सकता है. 7 दिन तक असर रहेगा ,गर्मी तेवर नहीं दिखा पाएगी. 

दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना जताई गई है. लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को राजस्थान में वोटिंग होगी. तापमान कंट्रोल में रहने से लोगों को वोटिंग के दिन गर्मी कम सताएगी. 

राजस्थान में 9 अप्रैल तक मौसम ड्राई रहने की संभावना है. तापमान में हल्की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. 10 अप्रैल की शाम से पूर्वी हवा के प्रभावी होने का अनुमान है. दक्षिणी,दक्षिण पूर्वी राजस्थान में मेघ गर्जन,बारिश की संभावना जताई गई है.