मुंबई : साउथ फिल्म RRR के गाने नाटू नाटू ने गोल्डन ग्लोब अवार्ड 2023 जीतकर लोगों में खुशी की लहर दौड़ा दी है. हर कोई इस सफलता को अपने अंदाज में सेलिब्रेट कर रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर अमिताभ बच्चन ने इस बात के लिए फिल्म की टीम की सराहना की है. टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने भी अपने अंदाज में आरआर की टीम को बधाई दी है.
बता दें कि नाटू नाटू ने ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में गोल्डन ग्लोब अवार्ड अपने नाम किया है. टाइगर श्रॉफ ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह ब्लैक आउटफिट में नजर आ रहे हैं. इस शानदार डांस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा यह हमारा विक्ट्री डांस होना चाहिए क्योंकि भारतीय सिनेमा ने बहुत बड़ी सफलता हासिल की है.
टाइगर श्रॉफ का यह वीडियो फैंस को बहुत पसंद आया है और 2 घंटे में ही इसे कई सारे व्यूज मिल चुके हैं. टाइगर के टीम को बधाई देने के इस खास अंदाज ने फैंस का दिल खुश कर दिया है. उनकी इस वीडियो पर फैंस के साथ सेलेब्स ने भी रिएक्शन दिया है.