AUS vs AFG: वर्ल्ड कप में आज ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान होगी आमने सामने, हेड टू हेड आंकड़ों में इस टीम का पलड़ा भारी

नई दिल्लीः वर्ल्ड कप में आज ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच मैच खेला जाना है. मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. सेमीफाइनल की रेस के लिए मुकाबला बेहद ही महत्वपूर्ण रहने वाला है. जो टीम इस मुकाबले में जीतेगी. उसका रेस में बना रहना तय है. जिसमें पहला नाम अफगानिस्तान का है. जबकि ऑस्ट्रेलिया मुकाबले में जीतते ही क्वालिफाई करने वाली तीसरी टीम बन जायेगी. 

ऑस्ट्रेलिया इस वर्ल्ड कप में शुरुआती दो मुकाबले हारने के बाद बैक टू बैक पांच मैच जीतकर बेहतरीन फॉर्म में है.टीम सात मैचों में पांच जीत और दो हार के बाद 10 पांइट्स हैं टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है. वहीं दूसरी तरफ अफगान टीम ने इस वर्ल्ड कप में तीन पूर्व चैंपियन इंग्लैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी बड़ी टीमों को हराया है. टीम के सात मैचों में चार जीत और तीन हार के बाद 8 पॉइंट्स हैं, और वो छठे नंबर पर है. 

वनडे वर्ल्ड कप में दोनों के बीच अब तक कुल दो मैच खेले गए. दोनों में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली. वनडे में दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड कप के मुकाबलों के अलावा केवल एक मैच हुआ है. जो साल 2012 में हुआ था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया को 66 रन से जीत मिली थी. यानी अगर आज अफगानिस्तान टीम जीतती है तो उसकी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में पहली जीत होगी. 

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवनः 
डेविड वॉर्नर, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ/मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड. 

अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवनः 
रहमानुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, नूर अहमद.