पेरिस ओलंपिक 2024 का आज चौथा दिन, भारत के लिए कल का दिन मिला-जुला रहा

पेरिस ओलंपिक 2024 का आज चौथा दिन, भारत के लिए कल का दिन मिला-जुला रहा

नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक 2024 का आज चौथा दिन है. भारत के लिए कल का दिन मिला-जुला रहा. मनु भाकर-सरबजोत सिंह ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम स्पर्धा में क्वालीफाई किया है.  

ऐसे में भारत के लिए आज एक और पदक उम्मीद जगी है. भारतीय खिलाड़ी आज हॉकी, बैडमिंटन और मुक्केबाजी में भी चुनौती पेश करेंगे. हॉकी में कल भारत ने पूर्व चैंपियन अर्जेंटीना से 1-1 से ड्रॉ खेला था. 

अब भारत का आज शाम को 4.45 बजे आयरलैंड से मुकाबला होगा. मुक्केबाजी में महिला और पुरुष अभियान का आगाज शुरू करेंगे.