देहरादून: उत्तराखंड के बदरीनाथ धाम के कपाट आज शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे. आज भगवान बदरीनाथ का फूलों से अलौकिक शृंगार किया जाएगा. रावल स्त्री वेष धारण कर माता लक्ष्मी की सखी बनकर उन्हें बदरीनाथ के गर्भगृह में विराजमान किया जाएगा.
आज रात 9 बजकर 7 मिनट पर कपाट बंद कर दिए जाएंगे. श्रद्धालु दर्शन करते रहेंगे,दिन में मंदिर बंद नहीं किया जाएगा. अपराह्न 6 बजकर 45 मिनट पर सायंकालीन पूजा शुरू होगी.
आज शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे बदरीनाथ धाम के कपाट
— First India News (@1stIndiaNews) November 17, 2024
आज भगवान बदरीनाथ का फूलों से किया जाएगा अलौकिक शृंगार, रावल स्त्री वेष धारण कर माता लक्ष्मी की सखी बनकर उन्हें बदरीनाथ...#FirstIndiaNews #BadrinathDham #Uttarakhand #BadrinathDhamNews #Winters pic.twitter.com/6N11nwFnyL
सभी देवताओं की पूजा अर्चना और आरती के बाद उद्धवजी और कुबेरजी को मंदिर के गर्भगृह से बाहर लाया जाएगा. उसके बाद रात 8 बजकर 10 मिनट पर शयन आरती की जाएगी. उसके बाद बदरीनाथ के कपाट बंद होने की प्रक्रिया शुरू होगी.