Bundi News: धान की कटाई के लिए महिला मजदूरों को लेकर जा रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटा, ग्रामीणों की तत्परता से बच गई एक दर्जन जिंदगियां

केशवरायपाटन(बूंदी): जाको राखे साईया मार सके ना कोई जी हां ऐसी ही कहावत आज कापरेन थाना इलाके के रोटेदा कस्बे में चरितार्थ हुई है. कापरेन थाना क्षेत्र के रोटेदा इलाके से सुबह करीब एक दर्जन मजदूर ट्रैक्टर में सवार होकर धान की कटाई करने जा रहे थे. रोटेदा पुलिस चौकी के समीप ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर समीप स्थित ड्रेन में जा पलटा. ट्रैक्टर पलटते ही सभी मजदूर उसके नीचे दब गए.

ऐसे में सड़क से गुजरते राहगीरों व ग्रामीणों ने मजदुरो की चीख पुकार सुनी तो दौड़कर ट्रैक्टर को सीधा कर सभी घायलों को बाहर निकाला. और निजी वाहनों से सीएचसी कापरेन पहुंचाया. जहां से एक महिला मजदूर व ट्रैक्टर चालक को कोटा रेफर कर दिया गया. वहीं बाकी अन्य 7 मजदूरों का कापरेन सीएचसी में ईलाज जारी है. वहीं हादसे की सूचना पर कापरेन थाना पुलिस,एसडीएम व तहसीलदार मौके पर पहुंची. और घायलों के परिजनो से घटना की जानकारी लेकर हर सम्भव मदद का भरोसा दिया.

यह हुए घायल
चालक इंद्रजीत शर्मा पुत्र रामजीवन आयु 50 वर्ष,मनभर केवट पत्नी राम प्रकाश आयु 45 वर्ष,राम प्रकाश पुत्र मोतीलाल आयु 45 वर्ष,चंदा बाई पत्नी मुरली केवट आयु 35 वर्ष,मंजू बाई पत्नी महेंद्र केवट आयु 35 वर्ष,चाहन्या बाई पत्नी सोहन लाल केवट आयु 60 वर्ष,काली बाई पत्नी भीमराज आयु आयु 35,रानी बाई पत्नी ओम प्रकास केवट आयु 30 वर्ष,भूली बाई पत्नी भेरू लाल आयु 40 वर्ष निवासी रोटेदा घायल हुए.जिनमे इंद्रजीत व रानी बाई को कोटा रेफर किया गया.

ग्रामीणों ने दिखाई मानवता
हादसे के पश्चात बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने निजी संसाधनों व सभी के सहयोग से घायलों को बाहर निकाल अस्पताल पहुंचाया. जिससे कोई जनहानि नही हुई.