यूपीः यूपी के आगरा में दर्दनाक हादसा हुआ. शादी समारोह से लौट रहे लोगों की कार शुक्रवार रात अचानक से अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई. हादसे में 4 लोगों की मौत हुई है. जबकि 2 कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गए है.
बताया जा रहा है. कि सभी लोग शादी समारोह से वापस लौट रहे थे. इस दौरान कार कंट्रोल से बाहर हो गई और नहर में जा गिरी. हादसे की सूचना पर आस पास के ग्रामीणों ने आधा घंटे प्रयास के बाद कार के शीशे तोड़कर युवकों को बाहर निकाला. जब तक कार में सवार 4 लोगों की मौत हो चुकी थी. जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें अस्पताल रैफर किया गया.
सूचना पर डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. डीसीपी सिटी ने बताया कि हादसे में चार लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि दो गंभीर रूप से घायल हुए है.
Accident: नहर में गिरी कार, हादसे में 4 लोगों की हुई मौत | Uttar Pradesh | Agra News#FINVideo #Accident #UttarPradesh #Agra #FirstIndiaNews @agrapolice pic.twitter.com/Gb5YdkG3xE
— First India News (@1stIndiaNews) January 20, 2024
कार शुक्रवार रात दिगनेर पुलिया पर अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई. ग्रामीणों ने आधा घंटे प्रयास के बाद कार का शीशा तोड़कर उसमें फंसे युवकों को बाहर निकाला. तब तक चार की मौत हो चुकी थी. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.