कोटा: शिक्षा नगरी कोटा में एक ही दिन में दो कोचिंग छात्रों की सुसाइड की घटनाओं ने एक बार फिर कोचिंग संस्थानों, जिला प्रशासन और पूरे सिस्टम पर सवाल खड़े कर दिए हैं. मृतक दोनों ही छात्र विज्ञान नगर थाना इलाके में अलग-अलग स्थानों पर रहकर नीट की तैयारी कर रहे थे.
उदयपुर के सलूंबर निवासी मेहुल वैष्णव, वैष्णव समाज के हॉस्टल में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था, उसने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं दूसरा छात्र उत्तर प्रदेश के जौनपुर का निवासी आदित्य सेठ विज्ञान नगर में ही एक पीजी में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था. उसने भी फांसी का फंदा लगाकर मौत को गले लगा लिया.
इस साल अब तक 14 कोचिंग स्टूडेंट्स की मौत के मामले:
आज दोनों ही मृतक छात्रों के परिजन कोटा पहुंचे हैं. पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाया हैं. कोटा में इस साल अब तक 14 कोचिंग स्टूडेंट्स की मौत के मामले सामने आए हैं, कोचिंग संस्थान, जिला प्रशासन स्टूडेंट्स के बढ़ते सुसाइड मामलों को लेकर सवालों के घेरे में है.