जयपुर: जयपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. गलताजी कुंड में डूबने से दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. सिविल डिफेंस की टीम ने रेस्क्यू कर दोनों के शव बाहर निकाल लिए हैं. जिनकी पहचान 20 वर्षीय सोनू निवासी सवाई माधोपुर और 20 वर्षीय राहुल निवासी मीना पालड़ी, हुई है.
#Jaipur: गलताजी कुंड में डूबने से दो श्रद्धालुओं की मौत
— First India News (@1stIndiaNews) August 12, 2024
सिविल डिफेंस की टीम ने रेस्क्यू कर दोनों के शव निकाले बाहर, 20 वर्षीय सोनू निवासी सवाई माधोपुर और 20 वर्षीय राहुल निवासी मीना पालड़ी की हुई मौत #RajasthanWithFirstIndia @jaipur_police @SDRFRaj @DineshKasana15