बूंदी में मकान ढहने से मलबे में दबी दो बहनें, इलाज के दौरान एक बालिका की हुई मौत

बूंदीः बूंदी के लाखेरी से बड़ी खबर सामने आ रही है. मकान ढहने से मलबे में दो बहनें दब गई है. ऐसे में घटना के बाद दोनों घायलों को लाखेरी चिकित्सालय लाया गया. जहां इलाज के दौरान एक बालिका की मौत हो गई. 

लाखेरी के नाडी भावपुर गांव की ये घटना है. जहां अचानक मकान ढहने से दो बहने मलबे के नीचे दब गई, इसके बाद उन्हें निकाल अस्पताल पहुंचाया गया. जिसमें से इलाज के दौरान एक बालिका की मौत हो गई. सूचना पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा है.