बूंदीः बूंदी के लाखेरी से बड़ी खबर सामने आ रही है. मकान ढहने से मलबे में दो बहनें दब गई है. ऐसे में घटना के बाद दोनों घायलों को लाखेरी चिकित्सालय लाया गया. जहां इलाज के दौरान एक बालिका की मौत हो गई.
लाखेरी के नाडी भावपुर गांव की ये घटना है. जहां अचानक मकान ढहने से दो बहने मलबे के नीचे दब गई, इसके बाद उन्हें निकाल अस्पताल पहुंचाया गया. जिसमें से इलाज के दौरान एक बालिका की मौत हो गई. सूचना पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा है.
#Bundi #लाखेरी: मकान ढहने से दो बहनें दबी मलबे में
— First India News (@1stIndiaNews) August 7, 2024
दोनों घायलों को लाया गया लाखेरी चिकित्सालय, इलाज के दौरान एक बालिका की हुई मौत, लाखेरी के नाडी भावपुर गांव की घटना, सूचना पर पुलिस प्रशासन पहुंचा मौके पर#RajasthanWithFirstIndia @BundiPolice