अजमेरः अजमेर में आपसी झगड़े में दो महिलाओं की हत्या हो गई. एमडीएस यूनिवर्सिटी के पास कायड़ चौराहे के पास की ये घटना है. जहां ससुराल भेजने की बात को लेकर रिश्तेदारों के बीच विवाद हुआ. झगड़े की सूचना पर सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों महिलाओं के शव जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए.
बीती देर रात करीब 1 बजे झगड़ा हुआ था. थाना प्रभारी शंभूसिंह के अनुसार बंजारा परिवार में झगड़ा हुआ. दो परिवारों में आटे-साटे की शादी हुई थी. किशनगढ़ से आए परिजनों और ससुराल पक्ष में विवाद हुआ था. महिला को भेजने को लेकर विवाद हुआ था. झगड़े में दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई. अस्पताल में इलाज के दौरान दोनों की मौत और कई अन्य लोग भी घायल बताए जा रहे है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.