VIDEO: टोडाभीम में अलग-अलग घटनाओं में दो युवकों की गोली मारकर हत्या, क्षेत्र में फैली सनसनी,लोगों में आक्रोश

करौली: करौली से बड़ी खबर मिल रही है. टोडाभीम में अलग-अलग घटनाओं में दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. हत्या के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई,लोगों में आक्रोश है. डोरवाली निवासी बलराम मीना और जौंल निवासी रामकेश मीना की हत्या कर दी गई.

डोरावली और जौल गांव में देर रात्रि की घटना बताई जा रही है. पुलिस ने दोनों शवों को टोडाभीम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. भारी संख्या में अस्पताल के बाहर पुलिस बल तैनात है. टोडाभीम पुलिस मामले की जांच कर रही है.  

Advertisement