उदयपुरः उदयपुर-बांसवाड़ा मेगा हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. हादसे में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है. एक महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है. पूरा परिवार उदयपुर से सलूम्बर की तरफ जा रहा था. इसी दौरान सराड़ा से उदयपुर की तरफ आ रही बस में बेकाबू कार घुस गई.
ऐसे में मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी शवों को मोर्चरी में रखवाया गया. तीन घायलों का एमबी अस्पताल में उपचार चल रहा है. सलूम्बर जिले के जावर माइंस थाना क्षेत्र के पलुणा में हादसा हुआ. हादसे में सैयद नसीब अली 30 वर्ष,आवेश पठान उम्र 22 वर्ष और 40 वर्षीय हुसैना ने दम तोड़ा है.