नई दिल्ली : "उदयपुर फाइल्स" फिल्म कल रिलीज होगी. दिल्ली हाईकोर्ट से फिल्म रिलीज को हरी झंडी मिल गई है. दिल्ली हाईकोर्ट सीजे के नेतृत्व वाली खंडपीठ ने फैसला सुनाया है.
CJ देवेन्द्र उपाध्याय के नेतृत्व वाली खंडपीठ ने आदेश सुनाया है. उदयपुर फाइल्स' की रिलीज पर रोक नहीं है. जिसके चलते कन्हैयालाल हत्याकांड पर बनी फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’कल रिलीज होगी. उदयपुर में तीन स्क्रीन पर 1 शो में फिल्म का प्रदर्शन होगा.
इस दौरान पुलिस प्रशासन ने भी किए कानून व्यवस्था को लेकर माकुल बंदोबस्त किए हैं. कन्हैयालाल का परिवार उदयपुर में इस मूवी को देखेगा. कन्हैयालाल के किरदार में फिल्म अभिनेता विजय राज नजर आएंगे.
भरत एस. श्रीनाते ने फिल्म का निर्देशन किया है. बता दें कि कन्हैयालाल मर्डर केस के आरोपी जावेद ने फिल्म "उदयपुर फाइल्स" पर रिलीज के रोक की मांग की थी.