उदयपुर में तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को चपेट में लेते हुए मिनी बस को मारी टक्कर, हादसे में बाइक सवार की मौके पर मौत

उदयपुर में तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को चपेट में लेते हुए मिनी बस को मारी टक्कर, हादसे में बाइक सवार की मौके पर मौत

उदयपुर: उदयपुर के गोगुंदा से बड़ी खबर मिल रही है. हादसों के हाईवे पर दूसरे दिन फिर बड़ा हादसा हुआ. गोगुंदा-पिंडवाड़ा हाईवे पर खोखरिया नाल के समीप भीषण हादसा हुआ. तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को चपेट में लेते हुए मिनी बस को टक्कर मारी. 

हादसे में बाइक सवार की मौके पर मौत हुई. ट्रेलर चालक केबिन में बुरी तरह फंस गया. हादसे में मिनी बस में सवार एक महिला भी बुरी तरह फंस गई. हादसे में 10 से अधिक लोगों को चोटें आई. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने मशक्कत से बस में सवार लोगों को बाहर निकाला. 

ग्रामीणों की सूचना पर बेकरिया पुलिस, हाईवे टीम व 108 एम्बुलेंस मौके के लिए रवाना हुई. ग्रामीणों ने निजी वाहनों से घायलों को अस्पताल पहुंचाया. इसी हाईवे पर कल भी भीषण सड़क हादसा हुआ था.