Udaipur News: विश्व प्रसिद्ध जगदीश मंदिर में अब शॉर्ट कपड़े पहन कर जाने पर प्रतिबंध, लागू हुई नई व्यवस्था

Udaipur News: विश्व प्रसिद्ध जगदीश मंदिर में अब शॉर्ट कपड़े पहन कर जाने पर प्रतिबंध, लागू हुई नई व्यवस्था

उदयपुर: लेकसिटी उदयपुर में स्थित भगवान जगन्नाथ के विश्व प्रसिद्ध जगदीश मंदिर में अब शॉर्ट कपड़े पहन कर जाने पर प्रतिबंध होगा. इसके लिए मन्दिर मंडल की ओर से नई व्यवथा लागू की गई है. 

नए नियमों की पालना कराने ले लिए मन्दिर परिसर में पोस्टर और सूचना पट्ट पर साफ लिखा गया कि मन्दिर में आने वाले लड़के और लड़किया मन्दिर में शॉर्ट कपड़े पहन कर नहीं आए. इसके लिए मन्दिर में आने वालो भक्तों से भी अपील की जा रही है और सनातन धर्म की संस्कृति के बारे में बताया भी जा रहा है. 

विदेशी पर्यटकों को भी नए नियमों की पालना करने के लिए जागरूक किया जा:
मन्दिर मंडल की ओर से बाहर से आने वाले देशी विदेशी पर्यटकों को भी नए नियमों की पालना करने के लिए जागरूक किया जा रहा है. मंदिर मंडल की ओर से जल्द ही यहां शॉर्ट कपड़े पहन कर आने वाले भक्तों के लिए धोती, कुर्ता और फुल स्लीव्स के कपड़े भी रखे जायेंगे. शॉर्ट कपड़े पहन कर आने वाले भक्तों को मंदिर परिसर में रखे गए कपड़े पहना कर ही मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा.