नई दिल्लीः NTA की ओर से UGC-NET को लेकर शुक्रवार देर रात को परीक्षा की नई तिथि का ऐलान कर दिया गया है. UGC-NET, CSIR UGC-NET की एग्जाम डेट घोषित की गई है. UGC-NET एग्जाम 21 अगस्त से 4 सितंबर तक आयोजित की जाएगी. जबकि CSIR UGC-NET एग्जाम 25 से 27 जुलाई तक आयोजित होगी. NTA ने परीक्षा की नई तारीख की घोषणा की.
बता दें कि 19 जून को UGC-NET में गड़बड़ियों की आशंका के चलते NTA ने परीक्षा रद्द की थी. जबकि पेपर एक दिन पहले 18 जून को हुआ था. लेकिन अगले ही दिन परीक्षा रद्द कर दी गई थी. जिसको लेकर शिक्षा मंत्रालय ने कहा था कि परीक्षा में गड़बड़ी के इनपुट मिले थे. इस वजह से परीक्षा रद्द करने का फैसला किया गया.
जानकारी के मुताबिक यूजीसी नेट परीक्षा पहले पेन और पेपर यानि ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थी. लेकिन रद्द किये जाने के बाद अब ये कंप्यूटर-आधारित टेस्ट यानि सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी. एनटीए ने परीक्षा की तिथि का ऐलान कर दिया है.