नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावी सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्षी दलों पर निशाना साधा है. अमित शाह ने कहा कि विपक्ष फिर से यहां आतंकवाद को बढ़ावा देने की नीतियां लागू करना चाहता है. पहली बार यहां मतदाता दो झंडे नहीं बल्कि एक तिरंगे के नीचे अपना मतदान करेंगे.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव
— First India News (@1stIndiaNews) September 7, 2024
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्षी दलों पर साधा निशाना, 'विपक्ष फिर से यहां आतंकवाद को बढ़ावा देने की नीतियां लागू करना चाहता...#JammuKashmir #FirstIndiaNews #AmitShah @AmitShah pic.twitter.com/pPeTuRpStO
यहां बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान के तहत मतदान होने जा रहा है. जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस और फारुख अब्दुल्ला की सरकार कभी नहीं बन सकती है. हमारे कार्यकर्ता ये बात आम लोगों को बताएं, जिन्होंने हरिसिंह महाराजा का अपमान किया. ऐसे लोगों को जीतना नहीं चाहिए. तीनों परिवारों ने यहां भ्रष्टाचार की चरम सीमा को छुआ है.