राजसमंद में चोरी की अनोखी वारदात, पहले खाई दाल-बाटी... फिर चोरी की वारदात को दिया अंजाम

राजसमंद में चोरी की अनोखी वारदात, पहले खाई दाल-बाटी... फिर चोरी की वारदात को दिया अंजाम

राजसमंदः आमतौर पर घरों में चोरी करने आए चोर चंद मिनटों में हाथ साफ कर फरार हो जाते है. लेकिन राजसमंद में चोरी की अनोखी वारदात सामने आई है. जो चर्चा का विषय बन गई है. 

दरअसल अज्ञात चोर सूने घर में चोरी करने के लिए पहुंचे थे. जहां चोरों ने घर में दाल-बाटी और चावल बनाकर खाए. और फिर खाना खाने के बाद झूठे बर्तन और बचा हुआ खाना छोड़कर चोर फरार हो गए. 

 

साथ ही चोर घर से करीब ₹5000 नकद भी ले गए. बिजनोल पंचायत के वांका का गुड़ा गांव की ये घटना है. मामले को लेकर फिलहाल पुलिस जांच कर रही है.