कोटा: कोटा जिले के चेचट थाना के सामने आज बड़ा दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मारी, तीन लोगो को कुचलते हुए वाहन फरार हो गया. तीनों लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
मरने वालों में एक पुरुष, एक महिला और 10 साल का बालक शामिल है. एक्सीडेंट की जानकारी मिलने पर पुलिस थाने से बाहर आई. ऐसे में तीनो के शव को एंबुलेंस की मदद से मोड़क सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस एक्सीडेंट कर फरार अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है.
आस पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है. मृतक के जेब से एक आधार कार्ड मिला है. सामने आया कि मृतक पति पत्नी और 10 साल का पोता है. मृतक में रामप्रकाश, मृतका धापू बाई और पोता दीपांशु के रूप में हुई है. जो भोलू गांव के निवासी है.