मथुरा: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ी घोषणा की है. बृजक्षेत्र के लिए सीएम योगी ने की 30 हजार करोड़ के मास्टर प्लान की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने मथुरा-वृंदावन को करीब 646 करोड़ की 118 विकास परियोजनाओं की सौगात दी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि मथुरा की पावन माटी और इसके रज-रज में श्रीकृष्ण बसे हैं.
दुनिया हमारी आध्यात्मिक विरासत पर शोध के लिए उत्सुक है. ये विरासत ही वैश्विक स्थायी शांति और सौहार्द का मार्ग प्रशस्त करेगी. हम उन कार्यों को संभव बना रहे हैं, जिन्हें कभी असंभव माना जाता था. यमुना की निर्मलता और अविरलता के लिए डबल इंजन सरकार प्रतिबद्ध है. श्रीकृष्ण की निष्काम कर्म की प्रेरणा ही हमारी ताकत है.