जोधपुरः लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी अपने प्रचार प्रसार को धार देने में जुट गई है. पहले चरण में मतदान के बाद अब तैयारी दूसरे चरण के मतदान की तैयारियां की जा रही है. इसी कड़ी में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ आज जोधपुर दौरे पर है. जहां उन्होंने प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत के समर्थन में रोड़ शो किया. गांधी मैदान से जालोरी गेट तक रोड शो आयोजित किया गया. जहां भाजपा नेताओं से लेकर आमजन में जोश और उत्साह का माहौल देखने को मिला.
इस दौरान उनके साथ गजेंद्र सिंह शेखावत भी मौजूद रहे. जीव जंतु बोर्ड अध्यक्ष जसवंत सिंह विश्नोई, भाजपा नेता शंभू सिंह खेतासर, भोपाल सिंह बडला, भाजपा विधायक देवेंद्र जोशी, अतुल भंसाली शहर भाजपा अध्यक्ष देवेंद्र सालेचा साथ मौजूद रहे.
लोगों ने पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया. योगी ने भी हाथ हिलाकर जनता का अभिवादन स्वीकारा. गंजी मैदान से लेकर सरदारपुरा और जालोरी गेट तक योगी के पोस्टर लगे है. पूरे मार्गों को भगवा रंग में रंगा गया है.
रोड़ शो के दौरान सरदारपुरा बी रोड से लेकर जालोरी गेट तक रोड शो में पुलिस प्रशासन ने आवश्यक इंतजाम किए. पुलिस का जाब्ता तैनात किया गया है.