Kane Williamson: केन विलियमसन को लेकर चोट पर अपडेट आया सामने, बांग्लादेश के खिलाफ कर सकते है टीम में वापसी

Kane Williamson: केन विलियमसन को लेकर चोट पर अपडेट आया सामने, बांग्लादेश के खिलाफ कर सकते है टीम में वापसी

नई दिल्लीः वर्ल्ड कप में पहला मैच न्यूजीलैंड-इंग्लैंड के बीच खेला गया. मुकाबले में न्यूजीलैंड ने शानदार खेल दिखाते हुए 9 विकेट से जीत दर्ज की. जहां विलियमसन चोटिल होने के कारण मौजूद नहीं थे. लेकिन अब अगला मैच नीदरलैंड के खिलाफ 9 अक्टूबर को खेला जाना है. जिसको लेकर केन की फिटनेस पर ताजा अपडेट सामने आया है. 

वर्ल्ड कप में न्य़ूजीलैंड टीम अपना दूसरा मैच 9 अक्टूबर को नदीरलैंड के खिलाफ खेलेगी. जिसको लेकर मिली जानकारी के मुताबिक कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन मुकाबले में मौजूद नहीं रहने वाले है. हालांकि खिला़ड़ी पूरी तरह फिट है लेकिन टीम लंबे सफर को देखते हुए टूर्नामेंट में कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है. लेकिन न्य़ूजीलैंड टीम की ओर से अच्छी खबर ये है कि विलियमसन टूर्नामेंट के तीसरे मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ वापसी कर सकते है. न्यूजीलैंड बांग्लादेश के बीच मुकाबला 13 अक्टूबर को खेला जाएगा.
 
न्यूजीलैंड-बांग्लादेश के बीच 13 अक्टूबर होगा मुकाबलाः
गौरतलब है कि न्यूजीलैंड अपना दूसरा मुकाबला नीदरलैंड के खिलाफ खेलेगी. मुकाबला 9 अक्टूबर को राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाना है. जबकि न्यूजीलैंड-बांग्लादेश के बीच मुकाबला 13 अक्टूबर को एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा.
 
वर्ल्ड कप में न्य़ूजीलैंड की टीमः
केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिच सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, विल युवा