जयपुरः नगरीय विकास विभाग से बड़ी खबर आई है. विभाग ने उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है. प्रमुख सचिव यूडीएच की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है. समिति के सहयोग के लिए तीन उप समितियां भी गठित की गई है. तकनीकी उप समिति, दर निर्धारण उप समिति और क्षेत्राधिकार निर्धारण उप समिति का गठन किया गया है.
यह समिति शहरी विकास में आ रही कठिनाइयों के समाधान, अनधिकृत भू उपयोग रोकने,नवाचार प्रस्तावित करने, प्रचलित कानून,नियम,नीति व विनियमों में संशोधन और नगरीयकरण के संबंध में सुझाव प्रस्तुत करेगी.
इस समिति में जेडीए आयुक्त,आवासन मंडल के आयुक्त, डीएलबी,मुख्य नगर नियोजक,ACTP पूर्व व पश्चिम व यूडीएच के वरिष्ठ नगर नियोजक समिति के सदस्य बनाए गए है. जबकि यूडीएच के उप सचिव प्रथम सदस्य सचिव बनाए गए है.