नई दिल्ली : अमेरिका ने वेनेजुएला की घेराबंदी की है. निकोलस मादुरो सरकार आतंकी संगठन घोषित कर दिया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला पर दबाव बढ़ाया है. सभी तेल टैंकरों के आने-जाने पर नाकाबंदी का आदेश दिया है.
ट्रंप ने इसे दक्षिण अमेरिका में सबसे बड़ी नौसेना तैनाती का हिस्सा बताया है. ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि वे सभी सैंक्शन वाले तेल टैंकरों की वेनेजुएला में एंट्री और एग्जिट पर पूरी नाकाबंदी लगा रहे हैं.
-अमेरिका ने की वेनेजुएला की घेराबंदी
-निकोलस मादुरो सरकार आतंकी संगठन घोषित
-अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला पर दबाव बढ़ाया
-सभी तेल टैंकरों के आने-जाने पर नाकाबंदी का आदेश दिया
-ट्रंप ने इसे दक्षिण अमेरिका में सबसे बड़ी नौसेना तैनाती का हिस्सा बताया