अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा फैसला, अब जापान और दक्षिण कोरिया पर लगाया 25% टैरिफ

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा फैसला, अब जापान और दक्षिण कोरिया पर लगाया 25% टैरिफ

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा फैसला लिया है. अब जापान और दक्षिण कोरिया पर 25% टैरिफ लगाया. नए टैरिफ दर 1 अगस्त 2025 से प्रभावी होंगे. दोनों देशों को अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग के लिए प्रोत्साहित किया. 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने के साथ धमकी भी दे डाली. जवाबी कार्रवाई करने पर अलग 25 फीसदी टैरिफ की धमकी दी.

इससे पहले ट्रैरिफ पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान सामने आया था. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ब्रिक्स देशों पर 10% अतिरिक्त टैरिफ लगेगा. इस नीति में कोई अपवाद नहीं होगा. डोनाल्ड ट्रंप ने BRICS समर्थक देशों को चेतावनी दी. ट्रंप ने BRICS समूह की आर्थिक नीतियों पर सख्त प्रतिक्रिया दी है. 

BRICS के अमेरिका-विरोधी दृष्टिकोण का समर्थन करने पर चेताया है, जो देश BRICS की अमेरिका-विरोधी नीतियों के साथ खड़े होंगे. उनके उत्पादों पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाया जाएगा. इस नीति में किसी भी देश को कोई छूट नहीं दी जाएगी. BRICS समूह का वैश्विक व्यापार पर गहरा प्रभाव है. ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका और अन्य विकासशील देश शामिल है. दुनिया की लगभग आधी आबादी और 40 प्रतिशत वैश्विक GDP का प्रतिनिधित्व करते है.