नई दिल्लीः अमेरिका ने पाकिस्तान पर शिकंजा कसा है. पाकिस्तान भारत के खिलाफ F-16 फाइटर जेट का प्रयोग नहीं कर सकेगा. ट्रंप प्रशासन ने पाकिस्तान के लिए 39.7 करोड़ रुपए की राशि जारी की है. अमेरिका समर्थित कार्यक्रम के लिए पाकिस्तान को राशि जारी की गई है.
इसका उद्देश्य पाकिस्तान में अमेरिका निर्मित F-16 फाइटर जेट के उपयोग की निगरानी करना है. इससे यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि F-16 का उपयोग आतंक विरोधी अभियानों में हो. भारत के खिलाफ पाकिस्तान इसका इस्तेमाल न कर सके.