उत्तराखंड: उत्तराखण्ड कैबिनेट की बुधवार को मीटिंग हुई. उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैबिनेट मीटिंग ली. एक दर्जन अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी. उत्तराखण्ड की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने बड़े फैसले किए. उपनल के कार्मिकों को न्यूनतम वेतनमान,DA सब-कमेटी को मंजूरी दी. कमेटी गठन के लिए मुख्यमंत्री को अधिकृत किया गया. इसे रिपोर्ट देने के लिए दो महीने का समय दिया जाएगा.
लोक स्वास्थ नीति के तहत पीएमयू का गठन किया जाएगा. नगर स्वास्थ अधिकारी खर्च,शहरी विकास योजनाओं की मॉनीटरिंग करेंगे. टेंडर सिक्योरिटी बिड प्रक्रिया में अब इंश्योरेंस सिक्योरिटी बॉन्ड भी मान्य होगा. गृह विभाग के अंतर्गत सूचना प्रौद्योगिकी विंग का गठन किया जाएगा. दो प्रोग्रामर व दो सहायक कंप्यूटर ऑपरेटर के पद सृजित होंगे. धराली में बादल फटने,प्राकृतिक आपदाओं में मृतक आश्रितों को मुआवजा बढ़ाया. मृतक आश्रितों को SDRF से 4 लाख की मदद को मंजूरी दी.
पक्के, कच्चे मकान के निर्माण के लिए 1 लाख अतिरिक्त देने को मंजूरी दी. मधु ग्राम योजना में 29 लाख से ज्यादा बकाया के भुगतान को मंजूरी दी. देवभूमि परिवार योजना लागू करने को मंजूरी दी. उत्तराखंड में निवासरत लोगों को पहचान पत्र जारी किए जाएंगे. विशेष विधानसभा सत्र के सत्रावसान को मंत्रिमंडल की मंजूरी मिली. उपनल को इनकम टैक्स से राहत प्रदान करने की मंजूरी दी.