उत्तराखंड: उत्तराखंड के कई जिलों में झमाझम बारिश से जलभराव की स्थिति हो गई. मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया हुआ था. तेज बारिश की वजह से चंपावत जिले के बनबसा इलाके में बरसाती नदी जगबुड़ा हुड्डी समेत सभी नाले उफान पर है, जिससे कई ग्रामीण इलाके जलमग्न हो गए है. सोमवार को सीएम पुष्कर धामी ने बनबसा के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया.
जनपद चम्पावत के टनकपुर व बनबसा में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर स्थिति का जायज़ा लिया. इस दौरान अधिकारियों को आपदा प्रभावित लोगों को त्वरित राहत एवं पुनर्वास की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।साथ ही अधिकारियों को आपदा प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता व राहत बचाव के निर्देश दिए. सीएम धामी ने कहा कि चम्पावत के टनकपुर और बनबसा में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर स्थिति का जायज़ा लिया.
साथ ही प्रत्येक प्रभावित परिवार को भोजन, शुद्ध पेयजल, दवाईयां एवं रोज़मर्रा की आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाने के साथ ही जिनके घर क्षतिग्रस्त हुए हैं, उन्हें आश्रय स्थलों पर सुरक्षित ठहराने के साथ ही पुनर्वास की दीर्घकालिक योजना तैयार करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। आपदा… pic.twitter.com/uwbPuUnOLr
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) September 1, 2025
इस दौरान अधिकारियों को आपदा प्रभावित लोगों को त्वरित राहत एवं पुनर्वास की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. साथ ही प्रत्येक प्रभावित परिवार को भोजन, शुद्ध पेयजल, दवाईयां एवं रोज़मर्रा की आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाने के साथ ही जिनके घर क्षतिग्रस्त हुए हैं, उन्हें आश्रय स्थलों पर सुरक्षित ठहराने के साथ ही पुनर्वास की दीर्घकालिक योजना तैयार करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया. आपदा की इस कठिन घड़ी में प्रदेश सरकार प्रत्येक प्रभावित परिवार के साथ खड़ी है.