GST की दरों में बदलाव पर बोले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रधानमंत्री मोदी जो कहते हैं, वह करते हैं

GST की दरों में बदलाव पर बोले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रधानमंत्री मोदी जो कहते हैं, वह करते हैं

उत्तराखंड: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने GST की दरों में बदलाव पर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जो कहते हैं, वह करते हैं. 15 अगस्त को उन्होंने लाल किले की प्राचीर से कहा था कि दिवाली से पहले देशवासियों को तोहफा देंगे और GST में सुधार करेंगे.

मैं प्रधानमंत्री का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने किसानों और मध्यम वर्ग के लिए 175 से ज्यादा उत्पादों को GST से मुक्त कर दिया है.किसानों के लिए कई चीजें सस्ती होने वाली हैं, मध्यम वर्ग और छात्रों को भी काफी लाभ मिलेगा. दशहरे से पहले ही देशवासियों को लाभ होगा.देश का उत्थान होगा.मैं प्रधानमंत्री का धन्यवाद करता हूं.

आपको बता दें कि बुधवार को GST पर मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. अब GST के सिर्फ दो स्लैब होंगे. 5% और 18% GST स्लैब होंगे. 12 और 28 प्रतिशत के स्लैब को खत्म करने के फैसले पर जीएसटी काउंसिल ने मुहर लगा दी है. ये घोषणाएं 22 सितंबर से लागू होगी. इसके बाद लग्जरी,तंबाकू उत्पाद पर GST महंगा होगा. लग्जरी,तंबाकू उत्पाद पर 40% GST होगा. जबकि रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़े सामान सस्ते होंगे. सभी फैसले सहमति से लिए गए.  

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि थ्रीव्हीलर पर 28% से 18% GST होगी. स्पेशल स्लैब 40% होगा. व्यक्तिगत हेल्थ इंश्योरेंस पेर GST नहीं होगी. प्राइवेट जेट खरीदने पर 40% GST होगी. कोल्ड ड्रिंक्स पर 40% GST होगी. साबुन,तेल,शैंपू पर 5% GST होगी.  GST के अब सिर्फ दो स्लैब होंगे, नए स्लैब का मकसद आम आदमी को राहत पहुंचाना है.

इंश्योरेंस सेक्टर में राहत दी गई है. कृषि और किसानों को राहत देने की कोशिश की गई है. GST में बदलाव समय की मांग है. रोजमर्रा की जरूरतों के सामान पर 5% GST, रोटी,पराठे,छेना और ब्रेड पर अब GST नहीं, घी,मक्खन पर 5% GST, सभी टीवी पर 18% GST लगेगा, चमड़ा और ग्रेनाइट पर 5% GST, 350 सीसी से कम की बाइक पर 18% GST लगेगा, डायग्नोस्टिक पर 5% GST लगेगी.