नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के लोगों से संवाद किया. पीएम मोदी ने उत्तराखंड स्थापना दिवस के अवसर पर कहा कि उत्तराखंड के स्थापना दिवस की आप सभी को बहुत-बहुत बधाई. आज से ही उत्तराखंड के रजत जयंती वर्ष का शुभारंभ हो रहा है. यानी हमारा उत्तराखंड अपने 25वे वर्ष में प्रवेश कर रहा है.
पीएम मोदी ने कहा कि हमें अब उज्जवल उत्तराखंड के भविष्य के लिए अगले 25 वर्ष की यात्रा शुरु करनी है. इसमें एक सुखद संयोग भी है कि यह यात्रा ऐसे समय में होगी. जब देश भी 25 वर्ष के अमृत काल में है यानी विकसित भारत के लिए विकसित उत्तराखंड. देश इस संकल्प को इसी कालखंड में पूरा होते देखेगा. मुझे खुशी है कि आप लोग आने वाले 25 वर्षों के संकल्पों के साथ पूरे राज्य में अलग-अलग कार्यक्रम कर रहे हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि इन कार्यक्रमों के जरिए उत्तराखंड के गौरव का प्रसार भी होगा और विकसित उत्तराखंड के लक्ष्य की भी हर प्रदेशवासी तक बात पहुंचेगी. मैं आप सभी को इस महत्वपूर्ण अवसर पर और इस महत्वपूर्ण संकल्प के लिए अपनी शुभकामनाएं देता हूं.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड के रजत जयंती वर्ष पर प्रदेश के मेरे सभी परिवारजनों को बहुत-बहुत बधाई. ये दशक उत्तराखंड का दशक होगा. उत्तराखंड में GST कलेक्शन 14 प्रतिशत बढ़ा है. उत्तराखंड में डबल इंजन की सरकार के परिणाम दिख रहे.