Navratri 2023: त्रिपुरा सुंदरी माता के दरबार पहुंचीं वसुंधरा राजे, पूर्व CM का अचानक दौरा बना चर्चा का विषय

बांसवाड़ा: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे नवरात्रि की शुरुआत पर त्रिपुरा सुंदरी माता मंदिर पहुंची और करीब 45 मिनट तक गर्भ गृह मे पूजा अर्चना की. राजे हर नवरात्रि पर दर्शन के लिए पहुंचती है लेकिन अगले माह चुनाव को देखते हुए यात्रा बहुत ख़ास हो गई है. 

वसुंधरा राजे गुट के दावेदारों ने बंद कमरे की वार्ता
राजे जब रेस्ट रूम पहुंची तो सबसे पहले विधायक कैलाश मीणा, हरेंद्र नीनामा से करीब 10-10 मिनट बात की. जानकारों के अनुसार बात टिकट वितरण को लेकर की गई है! इनके अलावा गढ़ी विधानसभा से दूसरी मजबूत दावेदार तलवाड़ा प्रधान से भी कुछ देर पूर्व सीएम ने बात की. इस दौरान मीडिया से राजे ने बात करने से मना कर दिया.

अचानक दौरा बना चर्चा का विषय 
आमतौर पर वसुंधरा राजे का दौरा पूर्व सूचना के होता है और समर्थकों का जमावडा लगा रहता है.  लेकिन इस बार पार्टी पदाधिकारियों में जिलाध्यक्ष लाभचंद पटेल ही मौजूद रहे. बाकि राजे गुट के विधायक कैलाश मीणा, हरेंद्र निनामा के अलावा कुछ पदाधिकारी ही मौजूद रहे.